विज्ञान ( Science ) MCQ - 04 | भौतिकी, जीव विज्ञान, रसायन के ऑब्जेक्टिव प्रश्न संकलन।


1. लेजर प्रिंटर में निम्नलिखित में से कौन–सा एक लेजर प्रकार प्रयुक्त होता है?

(A) डाइ लेजर
(B) गैस लेजर
(C) अर्द्धचालक लेजर
(D) उत्तेजद्वयी लेजर

Ans : (B)

2. निम्नलिखित में से कौन–सा एक आरेख पवन दिशा और अवधि को दर्शाता है?

(A) मानारेख (कार्टोग्राम)
(B) जलवायु आरेख (क्लाइमोग्राम)
(C) अर्गोग्राफ
(D) तारक रेखाचित्र

Ans : (B)

3. रासायनिक रूप से रेशम के रेशे प्रमुखत:–

(A) प्रोटीन हैं
(B) कार्बोहाइड्रेट हैं
(C) सम्मिश्र लिपिड हैं
(D) बहुशर्कराइड और वसा का मिश्रण हैं

Ans : (A)

4. ताप विकिरण का कौन–सा रंग उच्चतम ताप निरूपित करता है?

(A) रक्त लाल
(B) गहरा चेरी–लाल
(C) गेरूआ (साल्मन)
(D) श्वेत

Ans : (D)

5. मेरु क्षति का उपचार किसके द्वारा निकलने की संभावना है?

(A) जीन–चिकित्सा
(B) स्टेम–कोशिका चिकित्सा
(C) जीनोग्राफ्ट
(D) आधान

Ans : (B)

6. निम्न में से कौन–सी धातु इटाई–इटाई रोग पैदा करती है?

(A) कैडमियम
(B) क्रोमियम
(C) कोबाल्ट
(D) कापर

Ans : (A)

7. बिग–बैंग सिद्वांत का प्रथम प्रमाण किसने दिया?

(A) एडविन हबल
(B) अल्बर्ट आइंस्टीन
(C) एस. चंद्रशेखर
(D) स्टीफेन हाकिंग

Ans : (A)

8. जल का घनत्व ताप के साथ–साथ परिवर्तित होता है, जिससे जलीय प्राणियों को ठण्डे जल में रहने में मदद मिलती है। जल का घनत्व किस ताप पर महत्तम हो जाता है?

(A) 1°C
(B) 2°C
(C) 3°C
(D) 4°C

Ans : (D)

9. मनुष्य के अंगो में से कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक सुप्रभाव्य है?

(A) आँख
(B) हृदय
(C) मसितष्क
(D) फेफड़े

Ans : (D)

10. धान की खेती से निम्नलिखित में से कौन–सी गैस सर्वाधिक मात्रा में निकलती है?

(A) कार्बन डाई ऑक्साइड
(B) मीथेन
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड

Ans : (B)
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: