विज्ञान ( Science ) MCQ - 03 | भौतिकी, जीव विज्ञान, रसायन के ऑब्जेक्टिव प्रश्न संकलन।


1. प्राचीन काल में दही जमाने की ‘बायोटेक्नोलोजी की प्रक्रिया में निम्न जीव की आवश्यकता होती थी–

(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ

Ans : (A)

2. सूर्य के प्रकाश का कौन–सा भाग सौर कुकर को गर्म करता है?

(A) पराबैंगनी
(B) लाल प्रकाश
(C) अवरक्त
(D) अन्तरिक्ष किरणें

Ans : (C)

3. जब आँख में धूल जाती है तो उसका कौन–सा अंग सूज जाता है और गुलाबी हो जाता है?

(A) कार्निया
(B) रक्तक पटल (कोरॉइड)
(C) नेत्रश्लेष्मा (कंजक्टाइवा)
(D) दृढ़ पटल (स्क्लैरोटिक)

Ans : (C)

4. आहार श्रृंखला में, पादपों द्वारा प्रयुक्त सौर ऊर्जा होती है केवल–

(A) 10 प्रतिशत
(B) 1 प्रतिशत
(C) 0.1 प्रतिशत
(D) 0.01 प्रतिशत

Ans : (B)

5. निम्नलिखित बीमारियों में से किस एक के उपचार के लिए स्टेम कोशिका चिकित्सा (SCT) का उपयोग नहीं होता है?

(A) वृक्क पात
(B) कैंसर
(C) मस्तिष्क क्षति
(D) दृष्टि–दौर्बल्य

Ans : (B)

6. जुगनू किस परिघटना की वजह से शीत प्रकाश देता है?

(A) प्रतिदीपित
(B) स्फुरदीपित
(C) रासायनिक संदीपित
(D) बुदबुदन

Ans : (C)

7. तेल का एक बैरल लगभग किसके बराबर है?

(A) 131 लीटर
(B) 159 लीटर
(C) 257 लीटर
(D) 321 लीटर

Ans : (B)

8. निम्नलिखित में से किसने भारी पानी की खोज की?

(A) हेनरिख हटर्ज
(B) एच. सी. उरे
(C) जी. मेंडल
(D) जोसेफ प्रीस्टले

Ans : (B)

9. निम्नलिखित में से कौन–सा एक अंतरिक्ष यान है?

(A) एपोफिस
(B) कैसिनी
(C) सिपत्जर
(D) टेकसार

Ans : (B)

10. निम्नलिखित में से कौन–सा नाभिकिय विखंडन रिऐक्टर में आवश्यक नहीं हैं?

(A) विमंदक
(B) शीतलक
(C) त्वरक
(D) नियंत्रण युक्ति

Ans : (C)
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: