विज्ञान ( Science ) MCQ - 02 | बायोलॉजी के ऑब्जेक्टिव प्रश्न संग्रह।


Q1. त्वचा की रंजकता_______ की वजह से होती है।
(a) लिम्फोसाइट
(b) मोनोसाइट्स
(c) ल्यूकोसाइट
(d) मेलनोसाइट्स √

Q2. रक्त कणों के गठन की प्रक्रिया को _______ कहा जाता है.
(a) हेमोपोइएसिस √
(b) हेमोल्य्सिस
(c) हेमोज़िन
(d) इनमें से कोई नहीं

Q3. बुढ़ापे में जोड़ों का दर्द किस कारण होता है
(a) हड्डियों का सख्त
(b) मांसपेशियों की अक्षमता
(c) श्लेष तरल पदार्थ में कमी√
(d) हड्डियों की वृद्धि

Q4. खोपड़ी में एकमात्र चलायमान हड्डी कौन सी है ?
(a) जबडा
(b) ललाटपार्श्विकास्थिक
(c) निचला जबड़ा√
(d) नाक की हड्डी

Q5. टिबिअ _____ में पाई जाने वाली एक हड्डी है. 
(a) खोपड़ी
(b) बांह
(c) टांग√
(d) चेहरा

Q6. स्तनधारियों में गैसों के आदान-प्रदान _____ से होता है.
(a) कंठनली
(b) ट्रेकिआ
(c) अल्वेओली√
(d) ब्रांकाई

Q7. दिन के समय पौधों-
(a) ऑक्सीजन लेते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं
(b) कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं√
(c) नाइट्रोजन लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं
(d) कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और नाइट्रोजन छोड़ते हैं

Q8.भोजनप्रणाली आमतौर पर_____ में लंबी होती है.
(a) मांसाहारी
(b) शाकाहारी√
(c) सर्वाहारी
(d) कीटभक्षी

Q9. कौन सा तथ्य प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है?

(a) श्वसन
(b) प्रकाश संश्लेषण√
(c) स्वेद
(d) इनमें से कोई नहीं
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: