विज्ञान ( Science ) - 82 | महत्वपूर्ण प्रश्नों का वृहद संकलन | Important Question's Biggest Collection



 ➤ मनुष्य का पाचन क्रिया का प्रारंभ कहाँ से होता है ? ---------------मुख से।

➤ शिरायें द्वारा कौन सा रक्त प्रवाहित होता है?------------------अशुद्ध रक्त। 

➤ धमनी द्वारा कौन सा रक्त प्रवाहित होता है?------------------शुद्ध रक्त। 

➤ कौन-कौन सा विटामिन जल में घुलनशील है?------------ --बी एवं सी।

➤ मूत्र का pH मान क्या होता है?------------------ 6

➤ पीयूष ग्रंथि या पिट्यूटरी ग्रंथि को किस अन्य ग्रंथि के नाम से जाना जाता है?---- मास्टर ग्रंथि।

➤ पौधों  के लिए सबसे अच्छा उर्वरक कौन सा है?-------------- कम्पोस्ट।

➤ पेट्रोलियम किस प्रकार की चट्टानों में पाया जाता है?-------------- अवसादी शैलो में।

➤ गुब्बारों को उड़ाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस कौन है?-------------- हीलियम।

➤ लोहे का सबसे प्रचुर स्त्रोत कौन सा है?-------------- हरी सब्जियाँ।
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: