विज्ञान ( Science ) - 39 | महत्वपूर्ण प्रश्नों का वृहद संकलन | Important Question's Biggest Collection


1. चाभी भरी घड़ी में कौनसी ऊर्जा होती है ?

स्थितिज ऊर्जा.

2. प्रतिरोध का मात्रक कौनसा है ?

ओम.

3. फ्यूज की तार किस पदार्थ की बनी होती है ?

टिन और सीसे की मिश्रधातु.

4. इलेक्ट्रान की खोज किसने की ?

जे.जे.थामसन.

5. गुरुत्वाकर्षण के नियम किसने बनाये ?

न्यूटन.

6. परमाणु बम का आविष्कार किसने किया ?

ऑटोहान.

7. इलेक्ट्रिक हीटर की कुंडली किस धातु से बनाई जाती है ?

नाइक्रोम.

8. हेमेटाइट और मैग्नेटाइट किसके अयस्क हैं ?

लोहा.

9. कार की बैटरी में किस अम्ल का प्रयोग होता है ?

सल्फ्युरिक अम्ल.

10. मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति किस वर्ष लागु हुई ?

सन 1971 में.
Previous Post
Next Post

About Author

1 comment: