विज्ञान ( Science ) - 31 | महत्वपूर्ण प्रश्नों का वृहद संकलन | Important Question's Biggest Collection


1. मनुष्य के शरीर के ताप होता है ( सामान्यतः ) — 37° C

2. दूर दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति को — निकट की वस्तुएँ दिखाई नहीं देती हैं.

3. किताब के ऊपर रखे किसी लेंस को ऊपर उठाने पर यदि मुद्रित अक्षरों का आकार बढ़ता हुआ दिखाई देता है, तो लेंस — उत्तल है.

4. यदि किसी लेंस से अक्षरों का आकार छोटा दिखाई देता हैं, तो लेंस — अवतल है.

5. तारे टिमटिमाते हैं — अपवर्तन के कारण.

6. पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है — शारीरिकी.

7. निम्न में से किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है — बैंगनी.

8. स्वच्छ जल से भरे तालाब की गहराई 3 मीटर प्रतीत होती है। यदि हवा के सापेक्ष जल का अपवर्तनांक 4/3 हो, तो तालाब की वास्तविक गहराई क्या होगी? — 4 मीटर.

9. लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है? — डायोप्टर.

10. रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित है — रेडियों तरंगों का परावर्तन.

Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: