विज्ञान ( Science ) - 89 | महत्वपूर्ण प्रश्नों का वृहद संकलन | Important Question's Biggest Collection


1. तात्कालिक शक्ति के लिए धावकों को कौन सा पदार्थ दिया जाता है?-------------- ग्लूकोस।

2. अन्तःज्वार के लिए सामान्यता: उपयोग की जाने वाली औषधि कौन है?-------------- क्लोरोमाइसिटिन।

3. सोने का शुद्ध रूप कितने कैरेट का होता है ?-------------- 24 कैरेट।

4. शरीर के ताप का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ? ------------- हइपोथैलमस।

5. अस्थि मज्जा में किसका निर्माण होता है?-------------- लाल रक्त कनिकावों का।

6. कशेरुक दंड में कितनी हड्डियाँ होती है?-------------- 33 

7. फाइलेरिया नामक रोग किस कारण से होता है ? -------------- क्यूलेक्स मछरों के काटने से।

8. लौंग किससे प्राप्त होता है? -------------- पुष्प कली।

9. किस पदार्थ के संचय से मांशपेशी में थकावट पैदा होती है? -------------- लैक्टिक अम्ल।

10. लोहा, कार्बन, निकल, क्रोमियम  की मिश्र धातु है ---------इस्पात।