विज्ञान ( Science ) MCQ - 08 | भौतिकी, जीव विज्ञान, रसायन के ऑब्जेक्टिव प्रश्न संकलन।


1. उड़ने वाले पक्षियों में सबसे ऊँचे कद वाला कौन है?

(A) सारस
(B) बगला
(C) शुतुरमुर्ग
(D) मोर

Ans : (A)

2. एक बंद बोतल को, जिसमें सामान्य ताप पर जल है, चंद्रमा पर ले जाया गया और तब उसका ढक्कन हटाया गया, तो जल–

(A) जम जायेगा
(B) उबलने लगेगा
(C) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में अपघटित हो जायेगा (D) बिल्कुल अपरिवर्तित रहेगा

Ans : (D)

3. सूर्यमुखी, नारियल और मूंगफली में क्या समानता है?

(A) इनके फल खाने योग्य हैं
(B) इनके बीज खाने योग हैं
(C) ये रेशे के प्रमुख स्त्रोत हैं
(D) ये खाध तेल प्रदान करते हैं

Ans : (D)

4. मोटर कार के धुएँ से मानसिक रोग पैदा करने वाला प्रदूषक है–

(A) सीसा
(B) NO
(C) SO
(D) Hg

Ans : (A)

5. निम्नलिखित में से किस एक विस्तृत क्षेत्र के साथ ‘सिक्स सिग्मा की संकल्पना संबद्ध है?

(A) निर्माण में गुणता नियंत्रण
(B) उपग्रहों का पथ–अनुरेखण
(C) आटोमोबाइलों का प्रदूषण नियंत्रण
(D) मुद्रण प्रौधोगिकी

Ans : (A)

6. ‘यलो केक’ नामक जिस वस्तु की सीमा पार तस्करी की जाती है, वह है–

(A) हिरोइन का अपरिष्कृत रूप
(B) कोकेन का अपरिष्कृत रूप
(C) यूरेनियम ऑक्साइड
(D) अशोधित सोना

Ans : (C)

7. 2, 4-D है–

(A) एक कीटनाशक
(B) एक विस्फोटक
(C) एक कवकनाशी
(D) एक खरपतवारनाशी

Ans : (D)

8. हवाई जहाज के ‘ब्लैक बाक्स’ का क्या रंग होता है?

(A) काला
(B) लाल
(C) बैंगनी
(D) नारंगी

Ans : (D)

9. पृथ्वी की आयु का मापन निम्न में से किस विधि द्वारा किया जाता है?

(A) कार्बन–डेटिंग विधि द्वारा
(B) जैव–तकनीक विधि द्वारा
(C) जैव–घड़ी विधि द्वारा
(D) यूरेनियम विधि द्वारा

Ans : (A)

10. स्कूबा डुबकी (डाइबिंग) में, जल–पृष्ठ की ओर अवरोहण करते समय फेफड़ों के फट जाने का खतरा होता है। इसका कारण क्या है?

(A) आर्किमिडीज का नियम
(B) बायल का नियम
(C) गै–लुसैक का संयोजी आयतन नियम
(D) ग्राहम विसरण नियम

Ans : (B)

Previous Post
Next Post

About Author

4 comments:

  1. Plz check no 9 questions coz iska ans urenium method se earth ki age Ka pata Kiya jata h

    ReplyDelete
  2. 9 ka ans thik hai carbon dating se earth ki age maloom ki jati hai uranium wrong hai

    ReplyDelete