विज्ञान ( Science ) MCQ - 07 | भौतिकी, जीव विज्ञान, रसायन के ऑब्जेक्टिव प्रश्न संकलन।


1. निम्न में से किस पौधे में फूल नहीं होते?

(A) कटहल
(B) गूलर
(C) आर्किड
(D) फर्न

Ans : (D)

2. बी. सी. जी. का टीका नवजात शिशु को कितने दिन के भीतर लगाना चाहिए?

(A) 6 माह
(B) सात दिन
(C) जन्म के तुरन्त बाद
(D) 48 दिन

Ans : (B)

3. कत्था बनाने हेतु किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है?

(A) साल
(B) खैर
(C) बबूल
(D) साजा

Ans : (B)

4. दिन के समय शांतिक्षेत्र में ध्वनि का अनुमेय स्तर निम्नलिखित में से कौन–सा है?

(A) 50dB
(B) 60dB
(C) 65dB
(D) 75dB

Ans : (D)

5. निम्न में से कौन संक्रमित मच्छर के काटने से नही होता है?

(A) प्लेग
(B) पीत ज्वर
(C) मलेरिया
(D) डेंगू

Ans : (A)

6. निम्नलिखित में से कौन कीट के शरीर से निकला स्राव है?

(A) मोती
(B) मूंगा
(C) लाख
(D) गोंद

Ans : (B)

7. निम्नांकित में से कौन एक वृक्ष है जो कभी सामाजिक वानिकी में लोकप्रिय था, अब एक ‘पारिस्थितिक आतंकवादी’ माना गया है?

(A) बबूल
(B) अमलताश
(C) यूकैलिप्टस
(D) नीम

Ans : (C)

8. निम्नलिखित में से किस एक को मनुष्य के लिए अंतिम उपाय की औषधि के रूप में माना जाता है?

(A) पेनिसिलिन
(B) टेट्रासाइक्लीन
(C) क्लोरेम्फेनिकोल
(D) स्ट्रप्टोमाइसिन

Ans : (D)

9. फुट और माउथ रोग निम्नलिखित में से प्रमुखत: किनमें पाया जाता है?

(A) मवेशी व भेड़ में
(B) मवेशी व सूअर में
(C) भेड़ व सूअर में
(D) उपर्युक्त सभी में

Ans : (B)

10. पोलियो की रोकथाम के लिए पहली प्रभावी वैक्सीन किसने बनाई थी?

(A) जे. एच. गिब्बन
(B) जोनस ई. शाल्क
(C) रॉबर्ट एडवर्डस
(D) जेम्स सिम्पसन

Ans : (B)

Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: