विज्ञान ( Science ) - 34 | महत्वपूर्ण प्रश्नों का वृहद संकलन | Important Question's Biggest Collection

1. एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बना पदार्थ कहलाता है?

— तत्त्व.

2. दो या दो से अधिक तत्त्वों के मात्रा के विचार से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है?

— यौगिक.

3. किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं?

— डाप्लर प्रभाव.

4. कोई कण एक सेकेण्ड में जितने कम्पन करता है, उस संख्या को कहते हैं?

— आवृति.

5. वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर/सेकेण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दो गुना कर दिया जाए, तो ध्वनि की चाल क्या होगी?

— 332 मी./से.

6. पारसेक (Parsec) इकाई है?

— दूरी की.

7. निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है?

— सीसा.

8. निम्नलिखित में किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है?

— ग्रेफाइट,आयोडिन.

9. एक गुब्बारे में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन गैस के बराबर-बराबर अणु हैं। यदि गुब्बारे में एक छेद कर दिया जाए तो

— हाइड्रोजन गैस तेज़ी से निकलेगी.

10. कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर नाचते हैं

— पृष्ठ तनाव के कारण.
Previous Post
Next Post

About Author

2 comments: