विज्ञान ( Science ) - 67 | महत्वपूर्ण प्रश्नों का वृहद संकलन | Important Question's Biggest Collection


1. घरेलु विद्युत् सप्लाई के दौरान काले रंग का आवरण युक्त तार का गुणधर्म क्या होता है?
- उदासीन तार।

2. बेंजीन में कितने सिग्मा और पाई बंध होते हैं?
- 12 सिग्मा और 3 पाई बंध।

3. शुष्क धुलाई में किसका प्रयोग होता है?
- पेट्रोल, बेंजीन, अल्कोहल।

4. ओजोन छिद्र के लिए कौनसी गैस उत्तरदायी है?
- CFC (क्लोरो फ्लूरो कार्बन)

5. सर्वग्राही रक्त समूह है ?→ AB

6. आर० एच० फैक्टर सबंधित है ? → रक्त से।

7. RH फैक्टर के खोजकर्ता ? → लैंड स्टीनर एवं विनर।

8. रक्त को शुद्ध करता है ? → वॄक्क (kidney)

9. वॄक्क का भार होता है ? → 150 ग्राम।

10. रक्त एक विलयन है ? → क्षारीय।

Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: