विज्ञान ( Science ) - 55 | महत्वपूर्ण प्रश्नों का वृहद संकलन | Important Question's Biggest Collection


प्रश्न (1) पृथ्वी के केन्द्र में कौन-सा चुम्बकीय पदार्थ है ?

उत्तर:- निकेल  ।

प्रश्न (2) भारी मशीनों में स्नेहक के रूप में किस कार्बनिक पदार्थ का उपयोग किया जाता है ?

उत्तर:- ग्रेफाइट का  ।

 प्रश्न (3) पीतल का बर्तन किन अवयवों द्वारा बनता है ?

उत्तर:- कॉपर और जिंक  ।

 प्रश्न (4) निर्जल कॉपर का प्रयोग किसके परीक्षण में किया जाता है ?

उत्तर:- जल ।

 प्रश्न (5) बायो गैस का कितना प्रतिशत भाग मिथेन का होता है ?

उत्तर:- 65%

 प्रश्न (6) चिड़िया का आकाश में उड़ना न्यूटन के गति के किस नियम से सम्बंधित है ?

उत्तर:- गति के तृतीय नियम से ।

 प्रश्न (7) लोहे पर जंग लगाना किसका उदाहरण है ?

उत्तर:- ऑक्सीकरण का ।

 प्रश्न (8) ऊनी कपड़ों की शुष्क धुलाई में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है ?

उत्तर:- बैंजीन ।

 प्रश्न (9) नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का उपयोग का किस रूप में किया जाता है ?

उत्तर:- न्यूट्रान मंदक के रूप में ।

 प्रश्न (10) बर्फ पानी पर क्यों तैरता है ?

उत्तर:- पानी से कम घनत्व के कारण ।
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: