विज्ञान ( Science ) - 56 | महत्वपूर्ण प्रश्नों का वृहद संकलन | Important Question's Biggest Collection


प्रश्न (1) किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता है ?

उत्तर:- न्यूक्लियस के गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रानों की संख्या ।

प्रश्न (2) शरीर के किस अंग को रक्त बैंक कहते हैं ?

उत्तर:- प्लीहा ।

प्रश्न (3) किसके वायु प्रदुषण से “अम्ल वर्षा” होती है ?

उत्तर:- नाइट्रस आक्साइड एवं सल्फर डाई-आक्साइड ।

प्रश्न (4) हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर:- एसिटिलीन ।

 प्रश्न (5) कार्बन का शुद्धतम रूप कौन-सा है ?

उत्तर:- हीरा ।

 प्रश्न (6) न्यूटन के गति के किस नियम से बल की परिभाषा प्राप्त होती है ?

उत्तर:- गति के प्रथम नियम से ।

 प्रश्न (7) वह कौन-सा अंग है जो मानव शरीर में ग्लाइकोजेन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है ?

उत्तर:- यकृत ।

 प्रश्न (8) मानव शरीर का कौन-सा अवयव, सबसे पहले नाभिकीय परमाणु विकिरण से प्रभावित होता है ?

उत्तर:- अस्थि-मज्जा ।

 प्रश्न (9) गंधक के साथ रबड़ को गर्म करने की क्रिया को क्या कहा जाता है ?

उत्तर:- वल्कनीकरण ।

 प्रश्न (10) प्राकृतिक रबड़ को मजबूत करने तथा प्रत्यास्थ बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है ?

उत्तर:- सल्फर ।

Previous Post
Next Post

About Author

5 comments: