विज्ञान ( Science ) - 90 | महत्वपूर्ण प्रश्नों का वृहद संकलन | Important Question's Biggest Collection


1. लोहे की चादरों पर जस्ता चढ़ाने की विधि को क्या कहा जाता है ---------गैल्वेनाइजिंग।

2. इलेक्ट्रान , प्रोटान , न्यूट्रॉन किसका भाग होता है ----------परमाणु (एटम ) का ।

3. पानी का सबसे शुद्ध रूप होता है ---------वर्षा का जल।

4. गुब्बारे में किस गैस का प्रयोग बहुतायत से किया जाता है ---------हाइड्रोजन गैस का।

5. अग्निशमन में किस गैस का उपयोग किया जाता है ---------कार्बन डाइऑसाइड।

6. लोहे में किस क्रिया के माध्यम से जंग  लगता है ------------ऑक्सीकरण।

7. लोहे में जंग लगने के पश्चात लोहे के वजन में क्या परिवर्तन होता है ---------बढ़ जाता है।

8. ज्ञात कठोरतम पदार्थ है -------हीरा।

9. कठोरता में दूसरा स्थान प्राप्त है ---------कोरण्डम का।

10. गोबर गैस में मुख्य तत्व होता है ---------मीथेन।
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: