विज्ञान ( Science ) - 19 | महत्वपूर्ण प्रश्नों का वृहद संकलन | Important Question's Biggest Collection


1. सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है?

— सूर्य.

2. धूल प्रदूषण रोकने के लिए सबसे उपयुक्त वृक्ष है?

— नीम.

3. प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है, जिसे कहते हैं?

— फोटॉन.

4. अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है?

— काला.

5. अस्त होते समय सूर्य लाल रंग का क्यों दिखायी देता है?

— प्रकीर्णन.

6. दूरबीन का आविष्कार किसने किया था?

— गैलीलियो.

7. सूर्य में होता है?

— हाइड्रोजन व हीलियम.

8. लाल चीटियों में कौन सा अम्ल पाया जाता है?

— फॉर्मिक अम्ल.

9. हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन-सा है?

— प्रकन्द.

10. भोजपत्र उत्त्पन्न होता है?

— बेटुला की छाल से.

Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: