विज्ञान ( Science ) - 68 | महत्वपूर्ण प्रश्नों का वृहद संकलन | Important Question's Biggest Collection


1. रक्त का pH मान होता है : → 7.4

2. ह्र्दय की धडकन का नियंत्रक है : → पेसमेकर।

3. शरीर से ह्रदय की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है : → शिरा।

4. ह्रदय से शरीर की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है : → धमनी।

5. जराविक-7 है : → कृत्रिम ह्रदय।

6. शरीर में आक्सीजन का परिवहन : → रक्त द्वारा।

7. सबसे छोटी अस्थि : → स्टेपिज़ (मध्य कर्ण में)

8. सबसे बड़ी अस्थि : → फिमर (जंघा में)

9. सबसे लम्बी पेशी : → सर्टोरियास।

10. सबसे बड़ी ग्रंथि : → यकृत।

Question Of The Day -

शरीर का सबसे कठोर भाग कौन सा है ?

Previous Post
Next Post

About Author

6 comments: