विज्ञान ( Science ) - 12 | महत्वपूर्ण प्रश्नों का वृहद संकलन | Important Question's Biggest Collection


1. सामान्य प्रयोग में आने वाला मसाला ‘लौंग’ कहाँ से प्राप्त होता है? — फूल की कली से.

2. भूमि में पौधों की जड़ों के लिए उपलब्ध जल होता है — -केशिका जल.

3. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कब होती है? — केवल दिन में ( सूर्य के प्रकाश की उपलब्धता में ).

4. कोशिका के भीतर श्वसन का केन्द्र कौन होता है? — माइटोकॉण्ड्रिया.

5. मानव शरीर में पित्त का प्रमुख कार्य क्या है? — वसा का एन्जाइम द्वारा पाचन कराना.

6. वह यंत्र, जिसके द्वारा तने की वृद्धि दर सही रूप में नापी जाती है, कौन-सा है? — ऑक्जेनोमीटर.

7. ‘अग्निनीरजा’ रोग किससे संबंधित है? — सेब.

8. मानव शरीर में ‘लाल रक्त कणिकाओं’ का निर्माण कहाँ पर होता है? — अस्थिमज्जा में.

9. जब हम बकरी या भेड़ का माँस खाते हैं, तब हम किस प्रकार के उपभोक्ता हैं? — द्वितीयक उपभोक्ता.

10. जनसंख्या का अध्ययन क्या कहलाता है? — डेमोग्राफी.

Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: