यांत्रिकी वनलाइनर प्रश्न।


यांत्रिकी -

1.कार्य का मात्रक क्या है ?
उत्तर:-जूल।

2.'प्रकाश वर्ष ' किसकी इकाई है?
उत्तर:-दूरी की ।

3.बल की एस.आई. यूनिट क्या है ?
उत्तर:-,न्यूटन ।

4.'पारसेक' किसकी इकाई है ?
उत्तर:-दूरी की ।

5.'पास्कल' किसकी इकाई है ?
उत्तर:- दाब की ।

6.'केन्डेला' किसका मात्रक है ?
उत्तर:-ज्योति तीव्रता ।

7.'हर्ट्ज ' क्या मापने की यूनिट है?
उत्तर:-तरंगों की आवृत्ति ।

8.विद्युत मात्रा की इकाई है ?
उत्तर:-एम्पियर ।

9.एस.आई. पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है?
उत्तर:-डायोप्टर ।

10.जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण संम्भव है ?
उत्तर:-न्यूटन की गति के तृतीय नियम ।

11.राकेट किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
उत्तर:-न्यूटन की गति के तृतीय नियम ।
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: