विज्ञान ( Science ) - 107 | महत्वपूर्ण प्रश्नों का वृहद संकलन | Important Question's Biggest Collection


1. कैंसर रोगों का अध्ययन क्या कहलाता है?

-- ऑरगेनोलॉजी।

2. शरीर में सबसे लम्बी कोशिका?

-- तंत्रिका कोशिका।

3. दाँत मुख्य किस पदार्थ के बने होते हैं?

-- डेंटाइन के।

4. किस जंतु की आकृति चप्पल के समान है?

-- पैरामीशियम।

5. केंचुए की  आँखें होती हैं?

-- एक भी नहीं।

6. गाजर किस विटामिन का स्रोत है?

-- विटामिन A

7. किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?

-- चावल।

8. मानव का मस्तिष्क का लगभग भार है?

-- 1350 gm

9. रक्त में पायी जाने वाली धातु है ?

-- लोहा

10.कौन-साव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?

-- पनीर।
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: