विज्ञान ( Science ) - 32 | महत्वपूर्ण प्रश्नों का वृहद संकलन | Important Question's Biggest Collection


1. किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता है? — जड़त्व.

2. लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है — विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन.

3. दलदल में फँसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि? — क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है.

4. बर्फ़ के टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि? — दाब अधिक होने से बर्फ़ का गलनांक घट जाता है.

5. मोटर कार में शीतलन तन्त्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है? — केवल संवहन.

6. जीवित प्राणियों के शरीर में होने वाली निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रक्रिया, पाचक प्रक्रिया है? — प्रोटीनों का ऐमिनो अम्लों में विघटन.

7. एक टेलीविज़न में दूरस्थ नियन्त्रण के लिए किस प्रकार के वैद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है? — हर्त्ज या लघु रेडियो तरंगें.

8. मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है? — बृहस्पति.

9. प्रोटीन के पाचन में सहायक एन्जाइम है? — ट्रिप्सिन.

10. उन देशों में जहाँ के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पॉलिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित होते हैं? — बेरी-बेरी से.

Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: