विज्ञान ( Science ) - 114 | महत्वपूर्ण प्रश्नों का वृहद संकलन | Important Question's Biggest Collection


1. चेचक के टीके की खोज एडवर्ड जेनर ने की थी ।

2. पेनिसिलीन की खोज अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने की थी ।

3. एक्स रे की खोज डब्ल्यू के रोन्टजन ने की थी ।

4. माणिक्य तथा कोरन्डम एल्यूमिनियम के अयस्क होते है।

5. बालू सिलिकन का अयस्क होता है।

6. संगमरमर कैल्सियम से प्राप्त होता है।

7. टाइटेनियम डाईऑक्साइड का प्रयोग सफेद पेंट बनाने के लिए किया जाता है।

8. सोडियम सिलिकेट का प्रयोग शीशा बनाने में किया जाता है।

9. पोटेशियम सल्फेट का प्रयोग क्रत्रिम उर्वरक बनाने मे किया जाता है।

10. पैट्रोलियम परिशोधन के पश्चात् पैराफिन प्राप्त होता है जिसे 'ब्यापारिक वैसलीन' भी कहा जाता है।
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: