विज्ञान ( Science ) - 91 | महत्वपूर्ण प्रश्नों का वृहद संकलन | Important Question's Biggest Collection


1. एलुमिनियम बनाने के लिए किस खनिज का प्रयोग किया जाता है --------बॉक्साइट का।

2. सबसे अधिक उपलब्ध मूलतत्व है ---------ऑक्सीजन।

3. पानी में चीनी का घुलना कौन सा परिवर्तन कहलाता है ---------भौतिक परिवर्तन।

4. किस खनिज के माध्यम से यूरेनियम प्राप्त किया जाता है ---------पींच ब्लेड।

5. वायु एक _____है -----------मिश्रण।

6. कौन हास्य गैस है -----------नाइट्रस ऑक्साइड।

7. किस खनिज के  माध्यम से लोहा प्राप्त किया जाता है ---------हैमेटाइट खनिज।

8. हीरा , ग्रेफाइट , कोयला आदि में होता है -----------कार्बन।

9. एसीटिक अम्ल पाया जाता है ---------सिरके में।

10. एल पी जी गैस का मुख्य घटक है ---------ब्यूटेन गैस।
Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: