विज्ञान ( Science ) - 40 | महत्वपूर्ण प्रश्नों का वृहद संकलन | Important Question's Biggest Collection


1. गाड़ियों में पीछे का दृश्य देखने के लिए किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तल

2. सामान्य परिस्थितियों में हवा में ध्वनि की गति कितनी होती है ?

332 मी./ सेकंड.

3. वह एकमात्र ग्रह कौनसा है जो अपनी धुरी पर पूर्व से पश्चिम दिशा में घूमता है ?

शुक्र.

4. सूर्य में सर्वाधिक गैस कौनसी है ?

हाइड्रोजन.

5. पृथ्वी से दिखाई देने वाला सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ?

शुक्र

6. सौरमंडल की आयु कितनी है ?

4.6 अरब वर्ष.

7. कौनसा पुच्छल तारा 76 वर्ष बाद दिखाई देता है ?

हेली पुच्छल तारा.

8. पृथ्वी और सूर्य के बीच दूरी कितनी है ?

15 करोड़ किलोमीटर.

9. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लेता है ?

500 सेकंड.

10. ‘विटामिन-सी’ का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है?

आंवला.
Previous Post
Next Post

About Author

1 comment: